ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

मांगोबंदर : ABVP ने लिया संकल्प, सरस्वती पूजा पर नहीं बजेगें अश्लील गाने


न्यूज डेस्क | gidhaur.com :-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद माँगोबंदर  इकाई द्वारा शनिवार को यह संकल्प लिया गया कि सरस्वती पूजा में अश्लील गाना नहीं बजाएंगे। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के संयोजक नीरज  ने कहा कि अश्लील गाना न सिर्फ हमारे धर्म में दोष उत्पन्न करती है बल्कि धर्म में बढती हुई रुचि को घटाती है।  वहीं माँगोबंदर ईकाई के पूर्व संयोजक तथा केकेएम कॉलेज छात्र संघ के संयुक्त सचिव कुमार सौरभ  ने कहा की अश्लील  गाना बजाने से हमारे हिन्दू समाज पर इसका बुरा असर पड़ता है। उन्होने कहा कि हम अपनी ही माँ  के सामने अश्लील गाना कैसे बजा सकते हैं? क्या ये हिन्दू होने के नाते उचित है? इस संकल्प सभा में उपस्थित विधार्थी परिषद के कार्यकारिणी मंत्री गोरेलाल सिंह, राजन सिंह, शिबु  मोदी, राकेश कुमार मोदी तथा मध्य विद्यालय माँगोबंदर के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे।