युवा संकल्प महासम्मेलन में जिले से भाग लेंगे हजारों कार्यकर्ता: नीरज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

युवा संकल्प महासम्मेलन में जिले से भाग लेंगे हजारों कार्यकर्ता: नीरज

    जमुई(दयानंद साव)जिला भाजपा कार्यालय जमुई में भाजयुमो की एक आवश्यक बैठक भाजयुमो जिला अध्यक्ष नीरज साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो के जमुई जिला प्रभारी श्री रंजीत यादव उपस्थित थे। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी रंजीत यादव ने कहा कि आगामी 8 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष माननीय विधायक श्री नवीन जी के नेतृत्व में विजय लक्ष्य 2019 युवा संकल्प महासम्मेलन के रूप में विशाल महासभा आयोजित की जा रही है ।


साथ ही पूरे देश में आगामी 2 मार्च को सभी विधानसभाओं में बाइक रैली आयोजित की जाएगी जिसकी सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी शुरू कर देनी है। वहीं श्री रंजीत यादव को भाजयुमो बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित होने वाले ऑनलाइन प्रतियोगिता के प्रभारी बनाए जाने पर सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नीरज साह ने कहा कि पटना में होने वाले महा सम्मेलन में जमुई से हजारों की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता भाग लेंगे साथ ही जमुई जिला के चारों विधानसभा में भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम का समापन जिला महामंत्री विवेक सिन्हा ने अपना संबोधन के पश्चात किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बबलू सिंह ,वीर विजय विकास, सिंह जिला महामंत्री विकास दास, नगर अध्यक्ष सोनू रावत, झाझा अध्यक्ष सतीश यादव, जमुई अध्यक्ष सचिन दास , सोनो अध्यक्ष परशुराम मंडल,प्रवक्ता शुशांत शेखर मीडिया प्रभारी शुभम कुमार,जिला सोशल मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, सिकंदरा अध्यक्ष नीरज सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad -