ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

कुड़िला : घर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, हजारों की संपत्ति स्वाहा

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुड़िला गांव निवासी श्री पासवान के घर में शुक्रवार की संध्या तकरीबन साढ़े चार बजे आग लग गई। इसमें घर के अधिकांश हिस्से जलकर राख हो गए। अगलगी में हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया।


ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार,
शुक्रवार को सूर्यास्त के दौरान करीब 4:30 बजे श्री पासवान के घर से आग की लपटें उठता देख पड़ोसियों ने शोर मचाया। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीण लोग पहुंचकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। पर तब तक घर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।
अगलगी का कोई ठोस कारण तो पता नहीं चल सका पर ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि घर की महिला सदस्य चूल्हे पर खाना पका रही थी, इसी क्रम में आग बेकाबू होकर पूरे घर को अपने लपेटे में ले लिया। 


प्रत्यक्ष दर्शियों की यदि मानें तो, हवा चलने की वजह से घर में लगी आग ने बाहरी हिस्से में भी अपना हस्ताक्षर कर दिया। लिहाजा घर में रखे  कपड़े, बर्तन के साथ साथ अनाज भी इस अगलगी की भेंट चढ़कर स्वाहा हो गया।
अगलगी के इसभयानक घटना की सूचना पाकर तत्क्षण गिद्धौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर अग्रसर कार्यवाई में जूट गई है।