अलीगंज(चन्द्रशेखर सिंह) :-
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के तहत डब्ल्यूबीए से संबंधित दो दिवसीय सेमिनार सह प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को प्रखंड स्थित +2 जनता हाईस्कूल अलीगंज में किया गया। केन्द्र समन्वयक सह विद्यालय प्रधान नागेश्वर प्रसाद एवं शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का आगाज विद्यालय के छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान से की गई।
सेमिनार को संबोधित करते हुए केन्द्र समन्वयक ने कहा कि प्रशिक्षण पाकर प्रशिक्षु शिक्षा की महत्व को ग्रहण कर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा परोसने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि एनआईओएस के तहत डीएलएड की दो वर्षीय कोर्स ट्रेनर के द्वारा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को बच्चों के बीच गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने हेतु प्रशिक्षण दिया गया था। आज सत्र का द्वितीय वर्ष डब्ल्यूबीए टीएलएम का प्रदर्शनी कर इन्होंने अपने शिक्षण कौशल को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रेनर सह शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान ट्रेनर अभिषेक कुमार ने कहा कि आज प्रशिक्षुओं द्वारा टीएलएम एवं विषय आधारित नाटक का मंचन किया गया। कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले को दूसरे दिन टाॅप 10 ग्रुप को मेडल व कप देकर सम्मानित किया जाएगा।
मौके पर प्रभारी एच एम साकेत कुमार, बीआरपी अरूण चौधरी, शिक्षक अजीत कुमार, रविकांत कुमार, सुनील कुमार, मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व प्रशिक्षु मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ