हौले-हौले नरम पड़े चिराग, कहा - बिहार NDA में सीट अदला-बदली के लिए LJP तैयार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 5 January 2019

हौले-हौले नरम पड़े चिराग, कहा - बिहार NDA में सीट अदला-बदली के लिए LJP तैयार


जमुई [इनपुट सहयोग] : जमुई दौरे पर पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि एलजेपी चाहती है कि सुबह की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार ही जीते।

लोक जन शक्ति पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि LJP अपनी सीट चेंज कर सकती है। उन्होंने कहा कि अगर एनडीए घटक दल का कोई उम्मीदवार जीत का दावा करता है तो यह अदला-बदली भी संभव है।साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए गटबंधन में सिर्फ सीटों को बंटवारा हुआ है उसका अभी चयन नहीं हुआ है। ऐसे में पार्टी चाहती है कि जल्द ही सीटों के चयन पर भी निर्णय हो जाए। पासवान ने कहा कि एलजेपी चाहती है कि सूबे की सभी 40 सीटों पर एनडीए का उम्मीदवार ही जीते। चिराग ने कहा कि एलजेपी छह सीटों पर लड़ने जा रही है यह तय है, लेकिन कौन-कौन सी सीट होगी इसपर फैसला एनडीए की बैठक के बाद होनी है। उन्होंने कहा कि एलजेपी ने गांठ नहीं बांध रखा है कि वे अपनी ही सीट पर ही चुनाव लड़े।मुंगेर सीट पर जेडीयू नेता ललन सिंह की दावेदारी पर बी उन्होंने कहा कि इन् सीटों पर कौन चुनाव लडेगा इसकी अभी औपचारिक बैठक नहीं हुई है। लेकिन अगर गठबंधन के दल के पास कोई बडा और मजबूत उम्मीदवार होगा तो एलजेपी अपनी सीट बदल सकती है। आपको बता दें कि चिराग पासवान ने शुक्रवार को मुंगेर में यह भी कहा था कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वे जमुई से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने इस दावे को खारिज कर दिया था कि वे अपनी सीट बदलने जा रहे हैं। चिराग ने साफ शब्दों में कहा था कि लोग भ्रम फैला रहे हैं।

Post Top Ad