क्रिकेट का महा मुकाबला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 22 January 2019

क्रिकेट का महा मुकाबला


खैरा:  असहना प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला में विजेता रही सोनो की टीम। जमुई जिले के खैरा प्रखंड़ अंतर्गत झुण्डों असहना के माँ काली क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला सोनो बनाम नीमनबादा के बीच खेला गया जिसमें सोनो की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 146 रनों को विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी नीमनबादा की टीम महज 17.2 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गई। सोनो टीम की और से बेहतर प्रदर्शन के लिए अबधेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया जिन्होंने केवल 39 गेंदों में 68 रानो की ताबड़तोड़ पारी खेली जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब सुधाकर कुमार चुरहेत को दिया गया जबकि बेस्ट प्लेयर का अवार्ड          चपरी टीम के सज्जाद खान को दिया गया जबकि असहना प्रीमियर लीग के मुख्य अतिथि सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ,झुण्डों मुखिया मकेश्वर सिंह एवं नीमनबादा पंचायत के मुखिया जनार्धन यादव रहे जबकि फाइनल मैच का आँखों देखा हाल सुनाने के लिए डॉ शैलेंद्र कुमार,धर्मेंद्र सिंह एवं पिंटू कुमार सिंह थे जबकि कि स्कोरर की भूमिका राजेश कुमार सिंह थे एवं अंपायर की भूमिका में मंटू कुमार सिंह एवं धीरज कुमार सिंह इस तरह असहना प्रीमियर लीग के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं सचिव राजीव कुमार सिंह को इस तरह के आयोजन के लिए पूरे झुण्डों एवं असहना वासी ने दिल से धन्यवाद दिया।

Post Top Ad