रतनपुर : ABVP की पंचायत इकाई गठित, सोनू तिवारी बने अध्यक्ष - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 6 जनवरी 2019

रतनपुर : ABVP की पंचायत इकाई गठित, सोनू तिवारी बने अध्यक्ष

[न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा] :-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर पंचायत का इकाई गठन  रविवार को विधिवत रूप से स्थानीय प्राइमरी स्कूल में हुआ संपन्न हुआ।
इकाई गठन की घोषणा करते हुए जिला संयोजक निहाल वर्मा ने सोनू तिवारी को पंचायत अध्यक्ष, संयोजक दीपक कुमार, सह संयोजक सोनू सिंह, शिवम कुमार, विशाल कुमार, विक्रम सिंह, बिट्टू सिंह, कार्यालय संयोजक सूरज पांडे, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार, अभिनव कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी अमर कुमार, एसएफडी प्रमुख विकास मोदी, कलामंच प्रमुख देवराज कुमार, कार्यकारिणी प्रमुख रवि कुमार, कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु कुमार को दायित्व दिया। ततपश्चात नव मनोनीत कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र के पुनर्निर्माण के तर्ज पर छात्र तथा समाजहित कार्य का संकल्प लिया।


इस दौरान अभाविप के जिला संयोजक निहाल वर्मा ने कहा कि देश में कूटनीति के खिलाफ विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देगी। वहीं मौके पर मौजूद विभाग संयोजक शैलेष भारद्वाज ने नव मनोनीत कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएँ देते हुए संगठन को बुलंदी तक ले जाने की अपील करते हुए कहा कि देश में बढ़ते धर्मांतर को भी रोकना विद्यार्थी परिषद् का मुख्य पहल बन चुका है।
जमुई नगर मंत्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में हुए इस पंचायत इकाई गठन में कार्यकर्ता विकास कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार सहित अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Post Top Ad -