फाइनल मुकाबले में चपरी ने सारेबाद को दी पटखनी, 34 रनों से हराया - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 26 जनवरी 2019

फाइनल मुकाबले में चपरी ने सारेबाद को दी पटखनी, 34 रनों से हराया

[gidhaur.com | नीरज कुमार] :
जिले के सोनो प्रखंड़ अंतर्गत सारेबाद के अमरधाम स्टेडियम ग्राउंड में युवा बिग्रेड सेवा समिति अमरधाम सारेबाद द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला सारेबाद बनाम चपरी के बीच खेला गया जिसमें चपरी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 119 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में उतरी सारेबाद की टीम केवल 85 रनों पर पवेलियन की राह पहुँच गयी।
फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सारेबाद पंचायत के सरपंच पति गंगा प्रसाद यादव एवं सोनो प्रखंड़ के उपप्रमुख पति बैजनाथ यादव तथा मुखिया पति राजेश विश्वकर्मा मौजूद थे। मैच समाप्ति के उपरांत मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सद्दाम खान को दिया गया जबकि पुरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ सीरीज का अवार्ड सारेबाद टीम के रमीज़ को दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपविजेता टीम सारेबाद को 2100 नकद राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया जबकि विजेता टीम को 3100 रुपए के साथ ट्रॉफी वितरण किया गया। इस फाइनल मुकाबले में अंपायर की भूमिका में संजीव पासवान एवं बमबम पासवान रहें वहीं कमेंटेटर की भूमिका नीरज कुमार एवं मनोहर विश्वकर्मा ने निभाई। इस रोमांचक मुकाबले के दौरान सैकड़ों खेल प्रेमी अपनी-अपनी टीम का उत्साह बढाते नजर आए।

Post Top Ad -