सोनपुर मेला में डॉ. नीतू नवगीत के लोकगीतों ने माहौल को बनाया भक्तिमय - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 16 दिसंबर 2018

सोनपुर मेला में डॉ. नीतू नवगीत के लोकगीतों ने माहौल को बनाया भक्तिमय


सोनपुर/पटना (अनूप नारायण) : मेला परिसर में उपभोक्ता मामले खाद एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का परिसर लोकगीतों से गूंजता रहा ।  प्रसिद्ध  लोकगायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने मगही, मैथिली और भोजपुरी  लोकगीतों के माध्यम से बिहार की परंपरागत संस्कृति के विभिन्न रंगों को प्रस्तुत किया । उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक अतुल्य सिन्हा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने गणेश वंदना मंगल के दाता से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर बाबा हरिहर नाथ के जयकारे के साथ उन्होंने हरिहर बाबा के नगरिया चलाओ सखियां गीत गाया । महाकवि विद्यापति रचित वंदना जय जय भैरवी असुर भयावनि पेश करके उन्होंने माहौल को भक्तिमय  बनाया । फिर उन्होंने कोयल बिन बगिया ना शोभे राजा, कौन देशे गेले बलमुआ, कथिया लईहे ना, रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे, सेजिया पर लोटे काला नाग हो, कचौड़ी गली सून कइला बलमू, हमारा आम अमरैया बड़ा नीक लागेला, पिपरा के पतवा फुनुगिया डोले रे ननदी वैसे डोले जियरा हमार जैसे चर्चित झूमर गाकर लोगों को झुमाया । उन्होंने सोहर गीत धन-धन नगर अयोध्या के धन राजा दशरथ हो और जनकपुर की पुष्प वाटिका में राम-सिया मिलन पर आधारित गीत देख कर रामजी को जनक नंदिनी, बाग में बस खड़ी की खड़ी रह गई गाकर  खूब तालियां बटोरी ।

ग्रामीण संस्कृति में सोनपुर मेला देखने की जिद्द करती नायिका की भावनाओं की प्रस्तुति करते हुए उन्होंने आग लगे सैंया जी
तोहरी नौकरिया कि कईसे जईबे ना, हम अब सोनपुर के मेलवा से कईसे जईवे ना गीत गाया । मां गंगा की स्तुति करते हुए उन्होंने मांगी ले हम वरदान हे गंगा मैया, मांगी ले हम वरदान गाया ।

महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए उन्होंने स्वरचित गीत खेले- कूदे के दिन में न शादी, बिटिया के भैया पढ़ा बलल जाई हो, या रब हमारे देश में बिटिया का मान हो और स्वच्छता गीत घर घर अलख जगायेंगे स्वच्छ भारत बनेगा पेश किया ।  सांस्कृतिक कार्यक्रम में डा नीतू कुमारी नवगीत के साथ नाल पर मनोज कुमार सुमन, बांसुरी पर मो शरफुउद्दीन, प्रकशन पर ऋषि राज और हारमोनियम पर राकेश कुमार ने संगत किया । कार्यक्रम का संचालन  युवा कवि और समाजसेवी किशलय किशोर ने किया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष सोनाली सिन्हा, अमित कुमार सिंह, नकुल कुमार, कुंदन चौधरी, अजित कुमार यादव सहित सैकड़ों संगीत प्रेमी मौजूद रहे ।

Post Top Ad -