पटना (अनूप नारायण) : तानसेन स्कूल ऑफ़ म्यूजिक के तत्वावधान में महफ़िल सीजन - 2 कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन पीसी कॉलोनी, कंकरबाग स्थित 22 नंबर पार्क में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के निदेशक आशुतोष कुमार, निदेशिका वंदना कुमार, शिखा प्रियदर्शी, अंजली कुमारी व प्रियंका श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी । इसके बाद संस्था के बच्चों द्वारा कत्थक डांस, फोक डांस, बॉलीवुड कत्थक, वेस्टर्न डांस, शास्त्रीय संगीत, राग दुर्गा, इंट्रूमेंटल, बच्चों का बंद सहित अन्य प्रस्तुति दी गयी । कार्यक्रम में श्रेष्ठा, पावनि, सौम्या, हर्षिता, अद्विक, राहुल, प्रिया विस्वास, विशाखा, मणि सिंह, सम्भावी सिंह, पंखुरी, सुमित, सिमरन कौर, आरती, मनीषा व गोपी किशन के दमदार प्रस्तुति ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया । मौके पर उपस्थित संथा के निदेशक आशुतोष कुमार ने कहा की इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं उनके परिजनों के आत्मविस्वास को बढ़ाना है । हमारे संस्था के द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है ताकि बचे अपने अंदर छुपे हुए प्रतिभा को बड़े मंच पर प्रदर्शित कर सकें । आशुतोष ने कहा की इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए किया जाता है इसीलिए इसमें कोई विजेता नहीं बनाया जाता ।
0 टिप्पणियाँ