सिमुलतला : ठंड की चोट पर एसएसबी की पहल, जारी है वस्त्रदान की मुहिम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 20 December 2018

सिमुलतला : ठंड की चोट पर एसएसबी की पहल, जारी है वस्त्रदान की मुहिम


{सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह} :-

गुरुवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलवा पंचायत के चोधरिया  गाँव एवं खुरंडा पंचायत के पटुवा गांव में एस एस बी 16 वाहिनि सिमुलतला के द्वारा कम्बल वितरित किया गया।

निरीक्षक अजित कुमार सिंह कहते हैं कि इस बढ़ते ठिठुरन भारी ठंड से बचाव के लिए थोड़ी सी राहत देने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है। हमारी बटालियन क्षेत्र के विभिन्न गांव के जरूरतमंदों को मदद प्रदान करेगी, साथ ही उनके जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करेगी ।भविष्य में ऐसे व्यापक कार्यक्रम होते रहेंगे। कम्बल ओढ कर ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। 

इस दौरान मुख्य आरक्षी किरण कुमार, ए एस आई जी डी गोपाल सिंह,आरक्षी कामोद, नेनु गोपाल,संदीप, टुनटुन, जगवीर के साथ साथ दर्जनों एस एस बी के जवान ने सर्च अभियान व कम्बल वितरित करने में उत्सुक दिखे।

Post Top Ad