{gidhaur.com | पंकज कुमार सिंह} :-
होमगार्ड की प्रक्रिया में हो रहे अनावश्यक विलम्ब को लेकर आगामी 24 दिसंबर को होमगार्ड अभ्यर्थी जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से मिलेंगे तथा जल्द बहाली प्रक्रिया प्रारंभ करने का अनुरोध करेंगे।
जानकारी देते हुए अभ्यर्थी भैरो राय, कौशल कुमार, अमित कुमार पांडेय, सुधाकर कुमार आदि ने बताया कि होम गार्ड की बहाली को लेकर विगत 2009 एवं 2010 में ही विज्ञापन निकाला गया था पर विज्ञापन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। उन्होंने बताया कि अन्य जिलों में विज्ञापन के आलोक में बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जमुई में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।अभ्यर्थियों ने बताया कि आगामी 24 दिसम्बर को बड़ी संख्या में होम गार्ड अभ्यर्थी समाहरणालय पहुंचेगे तथा जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से मिलकर बहाली प्रक्रिया पूरी करवाने का अनुरोध करेंगे।