ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : मौसम ने मारी यू टर्न, तापमान में गिरावट


{सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह}:-

क्षेत्र में सोमवार से मौसम में आये बदलाव से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सोमवार की अहले सुबह से धूप नहीं निकलने व व हल्की बूंदा-बांदी होने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया है और तापमान में गिरावट आयी है। सुबह से ही रुक-रुक कर कुछ जगह हल्की वर्षा भी हो रही है। इस दौरान ठंडी हवा भी चलती रही। मौसम खराब होने के चलते कई अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। ठंड से राहत पाने के लिए कई स्थानों पर लोगों को अलाव जलाते देखा गया। लोगों का कहना था कि बारिश नहीं होने से लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा था। खुश्क सर्दी से गले में खराश, खांसी आदि की शिकायतें बढ़ती जा रही थीं। बारिश के बाद धूल-मिट्टी से भी राहत मिली है। सोमवार सुबह ठंढक की पहली हुई बरसात ने मौसम में ठंड बढ़ा दी। बरसात के बाद तापमान में एकदम गिरावट देखने को मिली। ठंड बढ़ने के कारण जहां बाजार सुनसान देखे गए वहीं आवागमन करने वाले लोगों की परेशानी भी बढ़ गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ