सिमुलतला : एस एस बी द्वारा ग्रामीणों के बीच कंबल वितरित, ठंड से मिली राहत


{सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह} :-

बुधवार को सिमुलतला थाना क्षेत्र के बघवा गाँव में एस एस बी 16 वाहिनि सिमुलतला के द्वारा ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया गया। एस एस बी आरक्षी अजित कुमार सिंह द्वारा गांव के गरीब तबके के बुजुर्गों पुरुषों एवं महिलाओं को कम्बल बांटे। इस दौरान खुरंडा पंचायत के मुखिया बालदेव यादव सहित दर्जनों पुरुष एवं महिला उपस्थित थे।

गांव में जाकर उन लोगों का चयन किया गया जो वास्तव में कंबल के लिए पात्र थे एसएसबी की एमसी योजना के अंतर्गत सर्दी को देखते हुए गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए थोड़ी सी राहत देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव के जरूरतमंदों को कंबल देखकर लाभान्वित किया गया साथ ही उनके जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया।
Previous Post Next Post