{धोरैया (बांका)| अरुण कुमार गुप्ता} :-
प्रखंड मुख्यालय के सामने स्थित इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धोरैया में मंगलवार को पटना से आई एनडीआरएफ टीम के सदस्यों द्वारा छात्रो को प्रशिक्षण दिया गया। टीम के इंस्पेक्टर पंकज कनोजिया,एएसआई रामबली सिंह, मुख्य आरक्षी अरबिन्द तिग्गा, कांस्टेबल निर्भय सिंह, पीयूष कुमार ने बाढ़, सर्प दंश,भूकम्प,अग्नि,हार्ड अटैक आदि आपदा को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बच्चों को मॉक ड्रील कराया। उन्होंने बताया कि विशव में 2500 प्रजाति एव हमारे देश में 271 प्रजाति के सर्प पाये जाते है। जिनमें 50 प्रजातियां ही जहरीला होती है। लेकिन अक्सर लोग सांप का नाम सुनकर ही डर जाते हैं वहीं विषहीन सर्प के दंश की घबराहट से ही मर जाते है। सर्प को लेकर उन्होंने बताया की देश में सबसे जहरीला सांप सिर्फ छः है जिसमें कोबरा,क्रेट,रसेल वाइपर,करैत, साॅ-स्केल्ड वाइपर एवं किंग कोबरा है। उन्होंने बताया कि सर्प दंश होने पर उस स्थान को साबुन पानी के घोल से अच्छी तरह धोकर उस स्थान से खून को तबतक निकाले जब तक काला खून निकलना बंद नही हो जाय, उसके बाद उसे चिकित्सा के लिए डॉक्टर के पास ले जाए ।