सिमुलतला : मिथिला एक्सप्रेस का फेल हुआ इंजन, कई ट्रेनें प्रभावित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 7 December 2018

सिमुलतला : मिथिला एक्सप्रेस का फेल हुआ इंजन, कई ट्रेनें प्रभावित


सिमुलतला(बीरेन्द्र/गणेश कुमार) :-

सिमुलतला जसीडीह रेलखंड के मध्य लहाबन स्टेशन के निकट शुक्रवार की सुबह 13044 रक्सौल हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस की इंजन फेल हो जाने के कारण डाउन रेलवे ट्रैक पर 2 घंटा 54 मिनट तक परिचालन अवरुद्ध रहा। जिसमें कई ट्रेनें प्रभावित हुई। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लहाबन स्टेशन से पहले रेलवे गेट क्रमांक 35सी पोल संख्या 342/20 के निकट ट्रेन की इंजन फेल हो गई। जिसके कारण 6:04 बजे से 8:50 तक ट्रेन खड़ी रही।

उक्त गड़बड़ी के कारण 13050 डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 1:30 घंटे, 63572 डाउन मोकामा बैद्यनाथ धाम पैसेंजर 1:32 घण्टे, 12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस 30 मिनट बिलम्ब से चली। फिर जसीडीह से दूसरी इंजन लाकर पुनः परिचालन को सामान्य किया गया।

Post Top Ad