(जमुई | इनपुट सहयोगी):-
जमुई सिविल कोर्ट के परिसर में 08 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वन , उत्पाद , बैंक , बीमा , बिजली , पारिवारिक विवाद आदि सुलहनीय वादों की सुनवाई की जायेगी और आपसी समझौते के आधार पर पक्षकारों को त्वरित न्याय दिया जायेगा।
श्री सिंह ने पक्षकारों को मामले के निष्पादन के लिए लचीला रुख अपनाने की सलाह दी है।
उन्होंने जिले के ममलचियों से राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभ उठाने की अपील की।
साभार :- निरंजन कुमार/आज(जमुई)
0 टिप्पणियाँ