गिद्धौर : अनियंत्रित ट्रक ने खंभे में मारी टक्कर, टल गया बड़ा हादसा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 14 December 2018

गिद्धौर : अनियंत्रित ट्रक ने खंभे में मारी टक्कर, टल गया बड़ा हादसा


(गिद्धौर | डब्लू पंडित) :- प्रखण्ड स्थित बनझुलिया गाँव में गणपत रावत के घर के पास सुबह लगभग 6:30 बजे एक बहुत बड़ा  हादसा होते होते टल गया।
जानकारी के अनुसार, जमुई की ओर से आ रही अनियंत्रित हायवा ट्रक ओवर टेक कर रहे थे तभी उसकी विपरीत दिशा झाझा की ओर से आ रहे गिट्टी लोड (JH-15J- 8181) ट्रक अपने आप से बचने के लिए सड़क किनारे लगा एक  बिजली पॉल में जोरदार टक्कर मारा जिससे पॉल क्षतिग्रस्त हो गया।
घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था इसलिए जान माल की हानि नहीं हुई।
ड्राइवर ने अपनी सूझ बूझ दिखाते हुए हायवा के आमने सामने टक्कर से बचने के लिए पॉल में टक्कर मारा।  हायवा और ट्रक के बीच आमने सामने जोरदार टक्कर हो जाती जिससे बहुत बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने  बताया कि उ.म. विद्यालय के पास एक तीखा मोड़ है, जहाँ पर किसी प्रकार कि कोई सांकेतिक चिन्ह नहीं दिया हुआ है जिस वजह से ड्राईवर को पता नहीं चल पाता कि आगे मोड़ है, इस कारण यहाँ कई बार दुर्घटनाएँ घटित हो चूकी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।

Post Top Ad