{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}:-
प्रखंड के आढा पंचायत के मुखिया रिजवाना नाहिद एवं समाजसेवी अनवर इकबाल के नेतृत्व में आढा गांव के नवादा- सिकंदरा मुख्य मार्ग किनारे सैकड़ों वृक्षरोपण कर पंचायत में हरित क्रांति लाने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। पंचायत के विभिन्न गांव व सड़क किनारे फलदार व छायादार वृक्ष लगाया गया है। शनिवार को मुखिया के नेतृत्व में सैकड़ों वृक्ष लगाया गया। मुखिया ने कहा कि वृक्षरोपण से पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। समाजसेवी इकबाल ने कहा कि वृक्षरोपण करने से मौसम की बेरूखी को रोकी जा सकती है। उन्होंने बताया कि पुरे पंचायत में वृक्षरोपण कार्य चलाया जा रहा है। और उसके सुरक्षा के लिए लोहे का जाली भी लगाई जा रही ताकि पौधे सुरक्षित तैयार हो सके। उन्होंने बताया कि पूरे पंचायत में 25 हजार पौधा लगाने की योजना रखी गई है। मौके पर समाजसेवी रविशंकर सिंह, चंद्रशेखर आजाद, मो. समीर, मो. गुफरान, आमीन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ