ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

सिमुलतला : सेवानिवृत्त हुए स्टेशन प्रबंधक जीआर कांत, कहा - सिमुलतला में मिला प्यार



सिमुलतला (गणेश कुमार) : सिमुलतला में मिला प्यार और सम्मान जीवनभर नहीं भूलूँगा। उपरोक्त बातें सोमवार को सेवानिवृत्ति के उपरांत सेवानिवृत्त स्टेशन प्रबंधक जीआर कांत ने कही। श्री कांत के सम्मान में स्टेशन मास्टरों के द्वारा स्टेशन परिसर में बने नए आरपीएफ बैरेक में किया गया। श्री कांत ने कहा मैंने सिमुलतला में अपने जीवन के 22 वर्ष बिताए। मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि सिमुलतला में ड्यूटी कर रहा हूँ, बल्कि अपना घर जैसा प्यार स्नेह मिला। श्री कांत सम्मान समारोह में पूरे परिवार के साथ शामिल हुए।


कार्यक्रम को यातायात निरीक्षक यूके चौधरी, आईडब्ल्यू विनय मिश्रा, स्वास्थ्य निरीक्षक डीके गोप, कनीय अभियंता बिजली नीतीश कुमार, सीएसआई अश्वनी कुमार, सिंग्नल अभियंता सिद्धार्थ रघुवंशी के साथ एसएम धनंजय कुमार ने संबोधित कर श्री कांत के साथ किए गए कार्य अनुभव की प्रशंसा किया। कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश को बुके एवं कलम देकर एसएम ने सम्मानित किया। एसएम ने श्री शैलेश को स्टेशन के कार्य सफलतापूर्वक अपने कार्यकाल में चलाने के लिए शुभकामनाएं दी। विदाई सह सम्मान समारोह में श्री कांत को अंग वस्त्र, बेग, ट्रॉली, बुके, घड़ी, छाता, गीता भेंट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक शैलेश ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ