मिस पटना 2018 बनी जेनिथ कॉमर्स एकेडमी की अनुष्का - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

मिस पटना 2018 बनी जेनिथ कॉमर्स एकेडमी की अनुष्का


पटना (अनूप नारायण)
: रेड रति द्वारा आयोजित मिस्टर, मिसेज, मिस पटना सीजन 4 का सफल आयोजन गोला रोड स्थित राजलक्ष्मी फार्म हाउस में हुआ बिहार के सर्वश्रेष्ठ कॉमर्स कोचिंग संस्थान चयनित कमर से अकेडमी के बीकॉम पार्ट 3 में पढ़ने वाली छात्रा अनुष्का को मिस पटना चुना गया अनुष्का ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से जेनिथ कमर्स एकेडमी से पढ़ाई कर रही हैं संस्थान के संस्थापक एवं गुरु सुनील कुमार सिंह के आशीर्वाद से उन्हें यह टाइटल मिला है जेनिथ के संस्थापक एवं कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित शिक्षाविद सुनील कुमार सिंह ने बताया अनुष्का बहुत ही होनहार छात्रा है और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की क्या बात होगी जिस मंच पर गुरु अतिथि के रुप में आमंत्रित हो उसी मंच पर उसकी शिष्य को मिस पटना के टाइटल से नवाजा जा रहा हो। 

बैंकर बनने की ख्वाहिश रखने वाली अनुष्का के माता पिता बेटी की उपलब्धि पर बहुत खुश है आयोजक मास्टर उज्जवल और संजीव ने बताया मिस्टर मिस मिसेज पटना सीजन 5 का आयोजन और बेहतरीन तरीके से करेंगे मिस्टर इंडिया ग्लोबल जॉनी सिंह की कोरियोग्राफी काबिले तारीफ थी जज के रूप में मौजूद थे राजेश और सानू गायकी के बादशाह अभिषेक मिश्रा और कुमारसंभव नेताओं को अपनी गायकी से दीवाना बना कर झूमने पर मजबूर कर दिया

Post Top Ad -