जमुई : 2 से 8 दिसम्बर तक नक्सली मना रहे स्थापना सप्ताह, प्रशासन अलर्ट - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

जमुई : 2 से 8 दिसम्बर तक नक्सली मना रहे स्थापना सप्ताह, प्रशासन अलर्ट



जमुई [इनपुट सहयोगी] : जिले में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन द्वारा पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का 18वाँ स्थापना दिवस 2 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक मनायी जायेगी।जिसमें पदाधिकारियों द्वारा पत्र के माध्यम से रेल प्रशाशन से लेकर पुलिस प्रशाशन तक को अलर्ट किया गया है। इस स्थापना दिवस सप्ताह को लेकर उम्मीद जतायी जा रही है कि नक्सली बड़ी से बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है। क्योंकि स्थापना दिवस के इस  अवसर पर नक्सली अपने प्रभाव वाले इलाके में बड़े पैमाने पर इकट्ठे होते हैं। जिसके लिए रेल प्रशाशन से लेकर जिले के पुलिस प्रशासन तक एलर्ट हैं। जबकि
जमुई रेल प्रशाशन के द्वारा सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से जीआरपी की तैनाती की गई है। इस सम्बंध में जमुई के प्रभारी एसपी रामपुकार सिंह ने कहा है कि पीपुल्स लिब्रेशन गुरिल्ला आर्मी स्थापना दिवस सप्ताह मनाए जाने को लेकर पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है। जिले अलग - अलग स्थानों पर पारा मलेट्री फोर्स लगाई गई है। जिसमें कौआकोल, गोली, अमजरी, हरनी, खलारी के अलावे कई जंगलों में जवानों के द्वारा लगातार ऑपरेशन जारी है। वहीं जिले के सभी थानों को भी एलर्ट कर दिया गया है। इस प्रकार सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

Post Top Ad -