{खैरा | नीरज कुमार} Edited by-Abhishek Kumar Jha.:-
आस्था का महापर्व कहा जाने वाला छठ को लेकर चहुंओर तैयारियाँ जोर-शोर से जारी है।
इन्हीं तैयारियों में प्रखंड के स्थानीय युवा का उत्साह देखा जा रहा है। इस उत्साह में घर से लेकर छठ-घाटों तक साफ सफाई का सिलसिला जारी है। वहीं कुछ युवा घाट जाने वाले रास्तों में हल्की रेत की परत बीछा रहे हैं ताकि दंडवत देते हुए घाट तक जाने वाले छठ व्रतियों को असुविधा न हो।
प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों में लाइट, पंडाल ,बाजा, का पुरा व्यवस्था समितियों द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय प्रबंधन व प्रशासन भी अनुशासित ढंग से व्यवस्था कराने को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं।
बता दें कि, लोक आस्था के इस महापर्व का बखान पुराणों में भी है जिसे आज तक पूरे नियम-निष्ठा से पालन किया जाता है।