अलीगंज : डीएलएड WBA द्वितीय सत्र कार्यशाला की हुई शुरुआत, हर शनिवार-रविवार चलेगी क्लास - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 25 नवंबर 2018

अलीगंज : डीएलएड WBA द्वितीय सत्र कार्यशाला की हुई शुरुआत, हर शनिवार-रविवार चलेगी क्लास


{अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह}:-

प्रखंड के +2 जनता हाईस्कूल अलीगंज में एनआईओएस के तहत चल रहे दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तर्ज पर डीएलएड के डब्ल्यू बीए की द्वितीय सत्र कार्यशाला की शुरुआत रविवार से हुई।

केन्द्र समन्वयक सह प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि डब्ल्यू बीए का प्रशिक्षण 12 दिनों तक चलेगी, जो प्रत्येक शनिवार और रविवार को निर्धारित तिथि के अनुसार होगी। कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षुओं  को प्रशिक्षण से संबंधित सभी जानकारियां दी गईं।


ट्रेनर धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि दूसरे वर्ष के प्रशिक्षण के अंतिम सत्र का समापन शनिवार को ही हुआ और बारह दिवसीय डब्ल्यूबीए कार्यशाला रविवार से प्रारंभ हो गया। 
मौके पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार,मनीष कुमार सहित बड़ी में प्रशिक्षु उपस्थित थे।


Post Top Ad