गिद्धौर : महायज्ञ का हुआ समापन, राम विवाह का रंगारंग कार्यक्रम देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 25 नवंबर 2018

गिद्धौर : महायज्ञ का हुआ समापन, राम विवाह का रंगारंग कार्यक्रम देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध


{गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा}:-

शनिवार को प्रखण्ड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत बनझुलिया गाँव में काली मंदिर के समीप श्री-श्री 108 श्री अखंड रामधुनी महायज्ञ का  भव्य समापन राम विवाह के रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ।


इस भव्य कार्यक्रम को काकन के जाने माने कलाकार कन्हैया बिहारी के द्वारा किया गया। इसे देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटी।  कार्यक्रम में राम, सीता, लक्ष्मण का बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया गया था। सबसे आकर्षण का केंद्र बजरंगबली रहे जिन्होंने अपनी लीलाओं से सभी उपस्थित दर्शकों का मनोरंजन किया। 
पाठकों को बताते चलें, बीते शुक्रवार को श्री श्री 108 अखंड श्री रामधुनी महायज्ञ पंडित सिद्धेश्वर पाण्डेय एवं राकेश पाण्डेय ने पूरे विधि विधान के साथ  शुरू किया, जिसमें  प्रखण्ड के गंगरा,केतरू नवादा , तारडिह ,संसारपुर , छतरपुर, बनझुलिया इत्यादि गाँवों  के समाज मंडली ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत वार्ड सदस्य सह वार्ड सदस्य संघ सचिव डब्लू पंडित ने कहा कि इस तरह के  अनुष्ठान से पूरे गाँव भक्तिमय हो जाता है । मैं इस भव्य आयोजन के लिए सभी ग्रामवासियों के साथ साथ कमिटी के सभी सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ।


इस अवसर पर सुबोध पाण्डेय, अजीत पाण्डेय, जितेन्द्र विश्वकर्मा, जनार्दन रावत , अजीय पासवान, संजय पाण्डेय , सनोज पंडित,शिवकुमार पंडित, सोनू पासवान,  दिलीप पासवान,  तेजणारायण पंडित , नीरज पंडित, बालयोगेस्वर पंडित, संदीप पासवान, रंजीत पासवान, रामदेव पासवान, राजीव विश्वकर्मा, दशरथ पंडित के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।


Post Top Ad -