ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

जमुई : भटके बच्चों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास, चाइल्ड स्पाॅन्सरशिप कार्यक्रम आयोजित

{gidhaur.com | दयानन्द साव}

रविवार को जमुई स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में समग्र सेवा जमुई के द्वारा चाइल्ड स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में पिछड़े एवं वंचित समुदाय के 23 बच्चों को बैग, स्वेटर, कॉपी, कलम देकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजनी, मोहम्मद शमी, संजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह तथा सचिव मकेश्वर के हाथों सम्मानित किया गया।  शिक्षा, स्वास्थ्य  तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सचिव मकेश्वर ने अपनी ओर से 25 पिछड़े एवं वंचित बच्चों को नियमित स्पाॅन्सरशिप करने का वचन दिया।


सचिव श्री मकेश्वर ने बताया कि ऐसे बच्चे जो बिना मां बाप या बिना अभिभावक के हैं ऐसे असहाय एवं बेसहारा बच्चे समाज के मुख्यधारा से जुड़कर इधर उधर दिशाहीन होने से बच पाएंगे।


 इस क्रम में शामिल हुए अभिभावकों ने बच्चों को विद्यालय भेजने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के सफल संचालन में कुंदन आशिक नंदलाल, दीपनारायण, चंद्रशेखर, पूजा, अनिता ज्ञानवती  आदि ने अहम योगदान दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ