अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह):-
प्रखंड के बालाडीह गांव में किसानों के साथ एक बैठक का आयोजन पायोनियर कंपनी के सेल्स मैनेजर धीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए धीरज कुमार ने कहा कि धान के उन्नत प्रभेद 27 पी 37 के उपज प्रति एकड़ 400 से 500 प्रतिएकड़ उपज कटाई कर मापी गई है। उन्होंने कहा कि अन्य धानों की उपेक्षा पायोनियर धान की उपज अच्छी होती है। प्रतिनिधि श्री कुमार ने बताया कि किसान कम लागत में अधिक उपज कर मुनाफा कर सकते हैं। किसानों को बैठक में धान के किस्म उसके रख -रखाव व रोपने की बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गईं।
मौके पर किसान रामोतार महतो,अनिल यादव,प्रकाश महतो,बैजु महतो,कैलाश यादव,कुंदन कुमार सहित दर्जनो किसान उपस्थित थे।