{खैरा(जमुई) | नीरज कुमार} Edited by-Abhishek Kumar Jha.:-
जमुई जिले के खैरा प्रखंड़ के अंतर्गत झुण्डों पंचाय में छठ पर्व के महा उत्सव पर आर्केस्ट्रा जागरण कार्यक्रम का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आगाज गणेश वंदना के साथ करते हुए सिंगर पंकज परदेशी ने 'गिरजा के लाल है तू, दे न सहारा', डम डम डमरू बाजाबेला हमार जोगिया, और छठ गीत में हावड़ा से चलकर आएंगे छपरा में छठ मनाएंगे,जैसे एक से बढ़कर एक लोकगीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
सूर्य प्रतिमा को स्थापित को लेकर उत्साहित झुण्डों के ग्रामीण पुरे हर्सोउल्लास मिजाज में दिखे। पूरे रात इस कड़ी ठंढी का कोई असर नहीं दिखा। पहली बार स्थापित सूर्य प्रतिमा को लेकर युवाओं में उत्साह, जोश और जूनून नजर आया।
मौके पर राजकुमार मालाकार,अशोक बिन्द,मिथलेश पासवान,बबलू कुमार,मुकेश कुमार,दीपक पासवान एवं छठ कमिटी सदस्यों के अलावे सैंकडों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।