{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:-
जमुई पुरानी बाजार स्थित श्री त्रिपुरारी सिंह घाट पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद् सह राष्ट्रीय बजरंग दल जमुई के द्वारा छठ घाट पर बुधवार को निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया।
इस सेवा शिविर में छठ व्रतियों के साथ साथ सभी श्रद्धालुओं के लिए 200 लीटर दूध की चाय, लेमन टी, फ़िल्टर युक्त पानी एवं मेडिकल की व्यवस्था की भी की गई।
इस आयोजन पर अधिवक्ता अमित कुमार, नीतीश साह, विसम्बर भालोटिया, सतीश वर्मा, पप्पू साह, अभय प्रताप शर्मा, डब्लू भगत,रौशन शर्मा, सूरज मालाकार, संजीव गोस्वामी, अमन कसेरा, बबन गुप्ता, सूरज कुमार, छोटू कसेरा, संजीव वर्मा, व्रहमदेव स्वर्णकार, मुकेश केशरी, पप्पू शर्मा, अनूप गौस्वामी, लक्षमण गौस्वामी, रंजीत कसेरा, रोबिन शर्मा, विकाश वर्णवाल, राजा राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
उक्त नौजवानों के इस पहल से छठ घाट की विधि व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का कार्य किया गया। सेवा शिविर के आयोजन से सैंकडों श्रद्धालु लाभान्वित हुए।