ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

लखीसराय : बड़हिया के लाल ने किया कमाल, IES परीक्षा में देशभर में प्राप्त किया पहला स्थान

[न्यूज डेस्क | शुभम् कुमार]:
UPSC द्वारा आयोजित इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) की परीक्षा में विनयप्रकाश शर्मा ने AIR-1 (CIVIL) प्राप्त कर पूरे देशभर में बिहार का नाम रौशन किया.
पाठकों को बताते चलें की विनय प्रकाश, पिता हरेराम शर्मा लखीसराय जिले के बड़हिया प्रखण्ड अन्तर्गत गंगासराय पंचायत के लोहरा गाँव के रहने वाले हैं. पूरे देश में पहला स्थान हासिल करने के बाद विनय प्रकाश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. परिवार वाले विनय प्रकाश के इस कार्य से खुद को गौरवांतित महसूस कर रहे हैं. विनय प्रकाश ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया. गाँव के लोग भी विनय प्रकाश के इस कारनामे से बहुत खुश हैं.
बता दें कि भारतीय अभियंत्रण सेवा परीक्षा -2018 के सिविल इंजीनियरिंग AIR-1 देश मे पहला स्थान प्राप्त करने वाले विनय प्रकाश शर्मा वर्तमान में ONGC बांद्रा मुम्बई में मैटेरियल मैनजमेंट अफसर के पद पर कार्यरत है.