जमुई : लोजपा आईटी सेल का जिलास्तरीय सम्मेलन 22 को, पहुँचेंगे कई दिग्गज


{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:-

जमुई स्थित होटल निर्मला में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की ओर से 22 नवंबर (गुरूवार) को दिन के 1:00 बजे आईटी सेल जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस जिलास्तरीय सम्मेलन में आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष ई0 राकेश रौशन मुख्य अतिथि एवं आईटी सेल प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक मौली विशिष्ट अतिथि की भूमिका में होंगे। इनके साथ लोजपा जमुई के प्रखंड पंचायत व जिला के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी रहेगी।

उक्त आशय की जानकारी लोजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष ई0 निर्भय सिंह चौहान एवं महासचिव मिथलेश पासवान ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि गुरूवार को होने वाले इस सम्मेलन में लोजपा आईटी सेल में बड़े पैमाने पर संगठन विस्तार एवं नए कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य आगामी चुनाव के लिए लोजपा के स्तंभ को मजबूत करना है।

Promo

Header Ads