ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : सूर्यावत्स ने किया आग्रह, मिट्टी के दीपक से जगमाएं अपना घर


{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा} :
समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अमिट पहचान छोड़ने वाले जिले के जाने-माने समाजसेवी सूर्यावत्स लोगों में जागरूकता लाने के लिए पूरी तनमयता से समर्पित रहते हैं।

इसी कडी में अपनी माटी से विशेष लगाव रखने वाले सूर्यावत्स ने गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के ग्रामीणों के बीच मिट्टी के दीये जलाने और चाईनीज सामानों का बहिष्कार कर दीपावली मनाने की अपील की।

इस दौरान सूर्यावत्स ने स्थानीय निवासी हुसैन अंसारी,विकास पंडित, हन्नु यादव, नंदन, आशीष राज,चंदन,ओम प्रकाश,रुबी देवी,शशी,रुपेश,कुमकुम कुमारी,प्रमोद राजेश समेत दर्जनों ग्रामीणों से आग्रहपूर्वक कहा कि रौशनी के इस पर्व में आपलोग मिट्टी के दीप का उपयोग करें,जिससे देश का पैसा गरीबों के हाथों में सीधा जाए। साथ ही उन्होंने देशहित की बात करते हुए चाईनिज सामानों को बहिष्कार करने की भी अपील की।

सूर्यावत्स ने कहा कि  इस पर्व का हमारे जीवन से पौराणिक स्तर पर भी गहरा महत्व रहा है। आधुनिकता के इस दौर में इस परंपरा को जारी रखने में समाज के हर वर्ग एवं समुदाय के युवाओं को अपना योगदान देना चाहिए, जिससे स्वदेशी का भाव उत्पन्न हो सके।