पटना (अनूप नारायण) [Edited by: सुशान्त] : बुधवार को वर्ल्ड डाईबीटीज डे के अवसर पर मास अवेरनेश ड्राइव के तहत चर्चित चिकित्सक लाएंस डॉ राणा एस पी सिंह (लाएंस 322E को डीष्ट्रिक चेयर पर्शन -हेल्थ एंड हैजीन) द्वारा लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के बैनर तले फ्री डाईबिटीज और ब्लड प्रेशर का जाँच कर दवा का वितरन किया गया। साथ ही मिजिल्स व रूबेला का टिका 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चो को कराने का अभिभावकों को संकल्प कराया गया।
मौके पर डॉ राणा ने कहा कि डायबिटीज का असर किडनी पर कुछ साल बाद ही शुरू हो जाता है। इसे रोकने के लिए ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशन दोनों को नॉमर्ल रखना चाहिए। ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रण में रखकर आंखों की मोतियाबिंद जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। डायबिटीज के मरीजों में अकसर 65 साल की उम्र में पहुंचते-पहुंचते दिल के दौरे की समस्या शुरू हो जाती है। इससे बचने के लिए ग्लूकोज स्तर नियंत्रण में रखने के साथ-साथ ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और तनाव पर नियंत्रण रखना भी जरूरी है। डायबिटीज से हार्ट अटैक, स्ट्रोक्स, लकवा, इन्फेक्शन और किडनी फेल होने का भी खतरा बना रहता है। आप इसके खतरों से बचने के लिए आहार में सावधानी रखने के साथ ही नियमित रूप से व्यायाम करें।