जमुई [इनपुट सहयोगी] : जदयू का मुंगेर प्रमंडल में रविवार को आयोजित दलित-महादलित प्रमंडलीय सम्मेलन में जमुई जिला की भागीदारी जोरदार होना तय है।
श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई से पूर्व विधायक सह JDU नेता सुमित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दलीय साथियों, दलित-महादलित समाज की माताओं-बहनों, भाई-बंधुओं को सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना करते हुए कहा कि बिहार में इस वंचित समाज के आर्थिक-सामाजिक, राजनीतिक सशक्तिकरण में हाल के वर्षों में सर्वाधिक योगदान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का रहा है।
श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई से पूर्व विधायक सह JDU नेता सुमित कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर दलीय साथियों, दलित-महादलित समाज की माताओं-बहनों, भाई-बंधुओं को सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ रवाना करते हुए कहा कि बिहार में इस वंचित समाज के आर्थिक-सामाजिक, राजनीतिक सशक्तिकरण में हाल के वर्षों में सर्वाधिक योगदान माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का रहा है।
इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश जी भी आ रहे हैं। अंग क्षेत्र के सभी लोगों विशेषकर दलित-महादलित, आदिवासी समुदाय के लोगों से मैंने आह्वान किया कि आप सब अपनी मिट्टी में राज्य के विकास पुरुष की जोरदार आगवानी, बेजोड़ स्वागत करें। अभिनंदन करें।
उन्हें समाज के समावेशी विकास की राजनीति एवं सुशासन के लिए अपना जनसमर्थन देकर और अधिक उत्साह से निष्काम कर्मयोग में तल्लीन हो जाने को प्रेरित करें।
Social Plugin