[सिमुलतला | गणेश कुमार सिंह ]
सिमुलतला निवासी ब्रजेश कुमार पिता अवधेश पासवान( राजस्व कर्मचारी) ने जसीडीह में घर बनाने के लिए देवघर कुंडा मोड़ स्थित आकाश गुप्ता की दुकान बंगला इंटरप्राइजेज से दो टन कैप्टन छड़ की खरीददारी किया था। वहाँ ब्रजेश को कुल पांच कूपन दिए गए जिसे स्क्रेच करने पर एक कार ,तीन कूपन पर दो दो सौ रुपये, 1000 रुपये जीत लिया। स्क्रेच किये कूपन से जीती कार की खुशी ब्रजेश के चेहरे पर साफ झलक रही थी। सन्मार्ग मिडिया से हुई बातचीत में ब्रजेश ने बताया कि हमे यह विश्वाश ही नही हो रहा था कि मैंने कार जीत ली है। मैंने जीती हुई कार की कीमत झारखंड हेड से मांग की थी पर उन्होंने बताया कि कीमत नही मिल सकती कार ही मिलेगी। यह जीती हुई कार धनतेरस के शुभ अवशर पर बिजेता को दिया जाएगा। जीती हुई कर की सूचना कैप्टन छड़ के डीलर सहित,झारखंड हेड, सीएनएफ, व एरिया मैनेजर को दी गयी,
जानकारी पाते ही उक्त छड़ कंपनी के सीएनएफ सेल्स प्रमोटर राजकली इंटरप्राइजेज के मुकेश अग्रवाल सहित झारखंड हेड नंदी, एरिया हेड परमात्मा मिश्रा ने कार जितने पर ब्रजेश को बधाई दी।
Social Plugin