गंगरा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कैम्प लगाकर गैस कनेक्शन का हुआ वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 28 अक्टूबर 2018

गंगरा : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कैम्प लगाकर गैस कनेक्शन का हुआ वितरण

गंगरा/गिद्धौर (सुशांत सिन्हा) : शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के ग्राम पंचायत गंगरा में भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर के पहल पर गिद्धौर अवस्थित राजश्री इंडेन ग्रामीण गैस वितरक द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला  योजना के तहत आज कैम्प लगाकर गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने की.
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने कहा कि प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्देश्य है कि हर गरीब अमीरों की तरह ही जीवन यापन करें. जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लगातार गरीबों के हित के लिए विभिन्न योजनायें बनाकर उनपर काम किया जा रहा है.
युवा नेता कुणाल सिंह ने कहा कि गैस कनेक्शन मिल जाने से अब महिलाओं को सहूलियत होगी. इससे इंधन की बचत भी होगी और पर्यावरण का बचाव भी होगा.
उक्त कैंप में कई महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में राजश्री इंडेन ग्रामीण गैस वितरक के कर्मचारी, भाजपा के प्रखंड महामंत्री कुणाल सिंह, भाजपा गंगरा पंचायत अध्यक्ष श्याम किशोर पाण्डेय, बमबम पांडेय, रमाकांत सिंह, गुंजन कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Post Top Ad -