ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

खैरा के किसानों ने की गढ़ही डैम से पानी छाेडने की मांग

{जमुई/खैरा | इनपुट सहयोगी}
कार्यपालक अभियंता को दिए गए ज्ञापन में किसानों ने गढ़ी डेम से पानी छोड़ने को लेकर अपनी बातों को रखा है। जिसमें कहा गया है कि डेम में अभी पानी 3 फिट है खेतों के धान पानी बिन मर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें पानी की सख्त आवश्यकता है। कार्यपालक अभियंता से यह भी कहा गया है कि इसमें लापरवाही ना करें। और अगर लापरवाह होंगे तो हम सभी किसान रोड जाम के साथ-साथ आंदोलन को तैयार रहेंगे। जिसपर कार्यपालक अभियंता ने साेमवार तक पानी छाेडने का आश्वासन दिया।