गिद्धौर : कौशल विकास केन्द्र में लर्नर्स के बीच पाठ्य पुस्तक वितरित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 21 अक्टूबर 2018

गिद्धौर : कौशल विकास केन्द्र में लर्नर्स के बीच पाठ्य पुस्तक वितरित

{न्यूज डेस्क | अभिषेक कुमार झा}:

बिहार सरकार के सात निश्चय योजनांतर्गत जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड में संचालित कौशल विकास केन्द्र (एसडीसी) में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित उक्त समारोह में केन्द्र समन्वयक राजीव रंजन द्वारा प्रशिक्षण पा रहे अक्टूबर बैच के प्रशिक्षुओं के बीच पुस्तक वितरित की गई।

इस दौरान केन्द्र समन्वयक राजीव रंजन ने नए बैच के लर्नर्स को बिहार सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए इसके गुणों से अवगत कराया। वहीं, गिद्धौर के दो नंबर रोड स्थित शिक्षा एसडीसी के एलएफ अमित कुमार पंडित, नीशू कुमारी, एवं रंजीत कुमार पंडित ने संयुक्त रूप से इस समारोह के सफल संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाई ।

मौके पर मौजूद बीरेन्द्र कुमार, सुभद्रा कुमारी, राहुल कुमार, केशव कुमार, सितारा कुमारी, ज्ञानी कुमार, लक्की कुमार, ज्योति कुमारी, उदित कुमार, रोहित कुमार, कृति कुमारी, ललन कुमार, मुनीलाल कुमार, पूजा कुमारी, सीता कुमारी आदि सभी लर्नर्स पुस्तक पा कर उत्साहित नजर आए।

Post Top Ad -