[gidhaur.com | दयानंद साव]
जमुई जिले भर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योगप्रचारक नरेन्द्र कुमार एवं धनंजय कुमार द्वारा स्थापित नियमित योग कक्षाओं के योग शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु योग शिक्षक सम्मान समारोह महिसौड़ी स्थित आर्य समाज मंदिर जमुई के प्रांगण में युवा भारत राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुनील कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसके सम्मानित अतिथि राज्य योग नीरीक्षक भाई सावंत शेखर जी रहे। योगप्रचारक नरेन्द्र कुमार एवं धनंजय कुमार के द्वारा स्थापित नियमित योग कक्षाओं के शिक्षकों को एक-एक योग की पुस्तक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। योग शिक्षकों को सम्मानित करते हुए भाई सावंत शेखर जी ने कहा कि प्राचीन काल में जो योग ऋषि-मुनियों द्वारा हिमालय की गुफाओं में किया जाता था वर्तमान में उसे योगऋषि बाबा रामदेव ने जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया है जिसे आप सभी योगप्रचारकों एवं योग शिक्षकों के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। आप सभी अपने अखंड पुरुषार्थ के बल पर स्वामी जी के सपनों को साकार कर रहे हैं। इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
Social Plugin