खैरा : एमबी फाउंडेशन का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, कमीटी भी गठित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 29 अक्टूबर 2018

खैरा : एमबी फाउंडेशन का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, कमीटी भी गठित

[जमुई/खैरा | इनपुट सहयोगी]

रविवार को एमबी फाउंडेशन खैरा के तत्वाधान में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सचिव सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला प्लस टू हाई स्कूल खैरा के सभागार में आयोजन किया गया कार्यशाला का उद्घाटन चीफ कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद एवं राज्य समन्वयक शिवराम प्रखंड संसाधन केंद्र खैरा के साधन सेवी निर्भय कुमार समन्वयक भोला विजेश्वर सिंह एवं प्रखंड समन्वयक दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्य समन्वयक ने अपने संबोधन में कहा कि निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा देने का संवैधानिक अधिकार दिया गया है एसएमसी के कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन के लिए विद्यालय में जाकर दिलाने का मुख्य लक्ष्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों से काम कराना बाल श्रम के खिलाफ है तथा यह कार्यक्रम खैरा प्रखंड के 4 पंचायतों में चल रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दिया की अगर कोई प्राइवेट विद्यालय जिनका रजिस्ट्रेशन संख्या नहीं है तो उसके खिलाफ कार्यबाई की जायेगी। साथ ही प्रखंड स्तरीय 12 सदस्य कमेटी का गठन किया गया। कार्यशाला में लगभग सभी शिक्षा समिति के सदस्यों ने भाग लिया और राजेंद्र प्रसाद का बातों को सुनकर उत्साहित हुए। मौके पर उपस्थित बिहार कॉर्डिनेटर एमबी फाउंडेशन के शिवराम सिंह, बीआरपी, निर्भय कुमार, दिनेश कुमार, प्रखंड कॉर्डिनेटर सह समन्वयक एवम दिनेश पंडित, उषा देवी, चंद्र देव रावत, अंजनी देवी, सरस्वती देवी, सुलेखा देवी, धर्मेंद्र कुमार, अमन उल्लाह, लखन यादव, निर्मल कुमार आदि उपस्थित थे।

Post Top Ad -