[गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा]
रौशनी से जगमगाता स्टेडियम, दर्शकों की भीड़, और उत्सवी माहौल...कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार की संध्या गिद्धौर के कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में देखने को मिला।
मौका था कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के भव्य आयोजन का, जिसका शुभारंभ जमुई डीएम धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक जे. रेड्डी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, झाझा विधायक डॉ. रविन्द्र यादव, पूर्व विधायक सुमित सिंह, जिला अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान, डीडीसी सतीश कुमार शर्मा एवं उप समाहर्ता निरंजन चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात महोत्सव में आगंतुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। और फिर कुछ ही क्षणों बाद कार्यक्रम का आगाज सत्यम शिवम् सुंदरम् गीत से हुई जिसकी शानदार प्रस्तुति लोक गायिका तृप्ति शाक्या ने दी और तालियों की गडगडाहट से पूरी महफिल को रंगीन कर दिया। जैसे-जैसे रात दस्तक देती गई कार्यक्रम अपने रंग में रंगता चला गया।
गायिका तृप्ति के इस प्रस्तुति के बाद दर्शक उनके रसीले आवाज में झूमने लगे और इसी बीच तृप्ति की अगली भक्ति संगीत 'कभी राम बनके, कभी श्याम बनके' की लाजवाब प्रस्तुति ने पूरी महफिल लूट ली। इस दौरान लोकप्रसिद्ध गायक प्रदीप सावरां द्वारा एक-दो क्लासिकल हिन्दी गीत की भी प्रस्तुति दी गई।
घड़ी की सुई नौ पार कर चूकी थी, और कार्यक्रम अपने परवान पर था, गीत- संगीत के कड़ी में समय हो चूका था एक्रोबेटिक का, जिसे इंडियाज़ गॉट टैलेन्ट के विजेता अभिजीत सरकार एवं टिंकी पे संयुक्त रूप से प्रस्तुत किया । इनके करतब देखकर कछ दर्शकों ने दांतों अंगुली दबा रखी थी।
लगभग 15 मिनट के इस एक्रोबेटिक प्रस्तुति ने दर्शकों की नजर को बांधे रखा, जिससे कार्यक्रम की रौनक कायम रही। वहीं, बिहार की सुप्रसिद्ध एंकर सोनी कुमारी के बेहतरीन ढंग से मंच संचालन किया गया। संचालन के दौरान श्रीमति सोनी ने गिद्धौर महोत्सव के इतिहास पर भी प्रकाश डाला।
इधर, महोत्सव के सफल संचालन को लेकर अंचलाधिकारी अखिलेश सिन्हा, बीडीओ चिरंजीवी पाण्डेय, एवं गिद्धौर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार अपने पूरी टीम के साथ सक्रिय दिखे।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में गायिका तृप्ति शाक्या एवं प्रदीप सावरां ने संयुक्त रूप से देश भक्ति गीत की प्रस्तुति देकर माहौल गमगीन कर दिया। इस प्रस्तुति के दौरान सभी दर्शक सावधान मुद्रा में खड़े रहे। इसके बाद जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, एसपी जे. रेड्डी, पूर्व मंत्री दामोदर रावत, पूर्व विधायक सुमित सिंह आदि ने कलाकारों को गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
महोत्सव में वीआईपी, विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति गिद्धौर के तमाम सदस्य, स्थानीय तथा जिले से आए पत्रकार बंधुओं के अलावे हजारों की संख्या में ग्रामीण व संगीत प्रेमी इस महोत्सव का आनंद उठाते नजर आए।
।
0 टिप्पणियाँ