अलीगंज : पथरीले रास्तों से होकर दुर्गा मंदिर पहुँचते हैं श्रद्धालु, स्कूल भी है इस राह में

[अलीगंज | चन्द्रशेखर सिंह]

प्रखंड के अलीगंज अंदर बाजार से इस्लामनगर गांव तक जाने वाली पथ में मोरंग पत्थर की बनी सड़क में अब सिर्फ नूकीले पत्थर बाहर निकल आये हैं।मोरंग बारिश की पानी में धीरे बह गया है।अब इस रास्ते में पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।बता दे कि इसी मार्ग से पहले लोग अलीगंज बाजार आते थे।अभी भी दस गांव के छात्र-छात्राएँ हाईस्कूल की शिक्षा ग्रहण करने प्रतिदिन साईकिल से इसी रास्ते आना होता है।नूकीले बड़े-बड़े पत्थर निखरकर बाहर हो गया है।जिससे पैदल तो दुर वाहनों से भी चलना मुश्किल हो रहा है।वाहन वाले इस रास्ते जाना नही चाहते हैं। युवा शक्ति के प्रांतीय नेता शशिशेखर सिंह ,मुन्ना, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बखोरी पासवान ने बताया कि पंचायत समिति मद से काम के बदले अनाज योजना के तहत यह रास्ता दो गांव को जोड़नेवाली है।इस रास्ते  से बच्चों को स्कूल एवं बाजार आने में काफी सहुलियत होती है।

#दुर्गा मंदिर भी इसी मार्ग में है अवस्थित-

अलीगंज बाजार स्थित दुर्गा मा की मंदिर हैं।इसी रास्ते श्रद्धालु खासकर महिलाओं को पुजा करने के लिए नंगे पैर प्रतिदिन सुबह -शाम पूजा करने जाती हैं।महिला शीलु देवी,प्रतिमा देवी ,अर्चना देवी ने बताया कि नुकीले पत्थर से काफी दिक्कत होती है।कई बार लोग जख्मी हो चुके हैं।लोगों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से आवेदन देकर सड़क निर्माण कराने की मांग की है।

Promo

Header Ads