झाझा : DSM कॉलेज मे हुआ अभाविप की नयी इकाई का पुनर्गठन

[न्यूज डेस्क | शुभम् कुमार]
सोमवार को डी एस एम कॉलेज झाझा में ABVP की नयी छात्र इकाई का पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम का उद्धाटन ABVP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जमुई जिला संयोजक शैलेष भारद्वाज, ABVP के नगर मंत्री संतोष राणा, ABVP कार्यकर्ता निहाल वर्मा एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
इकाई पुनर्गठन के दौरान अध्यक्ष पद का दायित्व आयुष कुमार को मिला वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए नेहा कुमारी को चुना गया, और अन्य पद के लिए छात्रों का नाम इस प्रकार है; अमन कुमार (कोषाध्यक्ष), कुमार नीतीश (सह अध्यक्ष), सौरभ कुमार (कॉलेज मंत्री), आयुष कुमार (मिडिया प्रभारी), आकांक्षा किरण (कलामंच प्रमुख), किरण कुमारी (छात्रा प्रमुख) को उपर्युक्त पदों का दायित्व मिला.
इस मौके पर सभी अतिथियों को छात्र इकाई द्वारा गमछा भेंटकर सम्मानित किया गया. इकाई गठन के बाद अतिथियों ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

Promo

Header Ads