जमुई-लखीसराय के बच्चों को CRPF और गुरु रहमान देंगे फ्री शिक्षा


पटना (अनूप नारायण)
: अदम्या अदिति गुरुकुल और सीआरपीएफ के संयुक्त प्रयास से गया, जमुई एवं लखीसराय के सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को फ्री शिक्षा मुहैया कराया जायेगा तथा कलम क्रान्ति की ओर अग्रसर किया जायेगा। इसमें छोटे-छोटे बच्चों को नवोदय और सैनिक स्कूलों मे नामांकन के लिये तैयारी और जनरल कॉम्पिटिशन की तैयारी करवाया जायेगा जिससे कलम क्रान्ति होगी। इससे समाज के अन्तिम पंक्ति मे बैठे बच्ची एवं बच्चों का कल्याण होगा। इस बारे में एक बैठक अदम्या अदिति गुरुकुल के संस्थापक गुरु डॉ. एम. रहमान, सीआरपीएफ
आईजी श्रीमती चारू सिन्हा, कमांडेंट अनिल बिष्ट, असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र कुमार व युवराज कुमार के साथ हुई और यह निर्णय लिया गया कि बहुत ही जल्द इसको शुरु किया जायेगा।

Promo

Header Ads