जमुई [इनपुट सहयोगी] : मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए जमुई एनआईसी में उपस्थित होकर उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा एवं जिला समन्वयक सुधीर कुमार के साथ अन्य पदाधिकारीगण ने केंद्रीय टीम के साथ लोहिया स्वच्छता अभियान को लेकर समीक्षा किया और जिला के प्रगति की जानकारी देते हुए और जरूरी प्रतिवेदन प्रस्तुत किए।
केंद्रीय टीम ने मौके पर निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित समय पर ही जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाना है। इस दिशा में उन्होंने कारगर प्रयास जारी रखने का निर्देश दिया और साथ ही उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा ने जमुई जिले में शौचालय निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए निर्धारित समय के पूर्व जिले को ओडीएफ बनाने का संकल्प को दोहराया।