पटना (अनूप नारायण) : अपनी लेखनी द्वारा भारत की अंतरात्मा और गरीबों की आवाज़ को सबके समक्ष प्रस्तुत करने वाले उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद को उनकी पुण्यतिथि पर लायंस क्लब पाटलीपुत्र आस्था के बैनर के तहत पटना के बुद्धा कालोनी मे स्कूल के बच्चो का हेल्थ एंड हैजीन के अंतर्गत फ्री स्वास्थ्य जाँच किया गया और डिवर्म के तहत अलबेंडाजोल दवा और बच्चियो को आयरन की दवा दी गई। शिशु रोग चिकित्सक डॉ. सुमन कुमार, चर्चित चिकित्सक लायन डॉ राणा एस पी सिंह और डॉ हेमानरायण ने ईलाज किया। क्लब के प्रेसीडेंट बिपीन सिंह, सत्येन्द्र सेट्टी, दिपक जी, मनोज जी, शशांक ने बच्चो को हेल्थ टिप्स दिया।डॉ राणा ने बताया कि असुरक्षित पानी, खराब स्वच्छता और स्वच्छता की कमी के दुष्प्रभावों के लिए युवा बच्चे किसी अन्य आयु वर्ग की तुलना में अधिक कमजोर होते हैं। ये दस्त से बीमारियों से 88 प्रतिशत मौतों में योगदान देता है। 5 साल से कम आयु के बच्चे दस्त से लगभग 90 प्रतिशत मौतों के कारण हैं। साबुन के साथ हैंडवाशिंग की सरल आदत का अनुमान है कि दस्त के कारण लगभग आधे से कम हो जाते हैं। यह श्वसन संक्रमण जैसे निमोनिया और अन्य बीमारियों, जैसे आंखों के संक्रमण, विशेष रूप से ट्रेकोमा सहित जोखिम को बहुत कम करता है। बच्चो को जंक फुड से बचने और मोबाइल ज्यादा प्रयोग नही करने की हीदायत दी गई l
Social Plugin