सोनो : सांसद चिराग ने किया आदर्श आंगनबाड़ी एवं स्मार्ट क्लास का शुभारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

सोनो : सांसद चिराग ने किया आदर्श आंगनबाड़ी एवं स्मार्ट क्लास का शुभारंभ

सोनो/जमुई (सुशान्त सिन्हा)
: सांसद आदर्श ग्राम बटिया में आयोजित खुले में शौच मुक्त उद्घोषणा कार्यक्रम के उपरांत सांसद चिराग पासवान द्वारा आदर्श आंगनबाड़ी एवं बटिया मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया. इन दोनों का निर्माण जमुई जिला को प्राप्त हुई विशेष केंद्रीय सहायता मद से किया गया है. आंगनबाड़ी को काफी आकर्षक ढंग से बनाया गया है जिसके बाद ये जमुई एवं आसपास के अन्य जिलों के सबसे बेहतरीन आंगनबाड़ी में शुमार होगा.
बटिया स्कूल में स्थापित की गई स्मार्ट क्लासरूम को सेल्को फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से बनाया गया है. इसमे कक्षा 5 से 7 तक कि NCERT  किताबो का समावेश किया गया है जिस से बच्चे डिजिटल माध्यम से सुनकर और देख कर पढ़ाई कर सके. इन दोनों नवीन प्रयोगों को धरातल पर उतरते देख कर सांसद चिराग सहित बटिया वासी काफी प्रसन्न नज़र आ रहे थे.
उक्त अवसर पर लोजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष सह तारापुर विधानसभा प्रभारी ई. निर्भय सिंह, अनुमंडलाधिकारी लखिन्द्र पासवान, अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद, सांसद विकास सलाहकार पुष्कर प्रसून, सुहावन सिंह, ठाकुर डुगडुग सिंह, सेल्को फॉउंडेशन के नीरज कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष ललित नारायण सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान, युवा प्रदेश सचिव दिलीप पासवान, विनोद मंडल, संतोष पासवान, राकेश सहित कई अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे.

Post Top Ad -