सेवा : वार्ड संख्या 6 के सचिव बने बासुकी, इंद्रदेव को 74 वोट से हराया

सेवा/गिद्धौर (सुशान्त सिन्हा) : गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत के वार्ड संख्या 6 के वार्ड सचिव का चुनाव मंगलवार को कराया गया। चुनाव से सम्बंधित सारे कार्य सेवा स्थित पंचायत भवन में संपन्न हुआ।
वार्ड संख्या 6 के वार्ड सचिव पद के लिए हुए इस चुनाव में दो प्रत्याशियों ने अपने किस्मत आजमाए। ये दो उम्मीदवार इंद्रदेव साव एवं बासुकी साव रहे।
इस चुनाव में कुल 184 वोट डाले गए जिनमें 74 वोट से हार-जीत का निर्णय हुआ। वार्ड संख्या 6 के सचिव के रूप में बासुकी साव को जीत मिली।
इस मौके पर ग्राम पंचायत राज सेवा के मुखिया परमेश्वर पंडित, पंचायत के सभी वार्ड के सदस्य, अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
 
सभी ने विजयी प्रत्याशी को बधाई दी एवं ईमानदारी पूर्वक काम करने का आग्रह किया।

इनपुट : मुकेश कुमार यादव

Promo

Header Ads