छपरा : गांव में नहीं था स्कूल, गरीब महिला ने दान दे दी हिस्से की आखिरी जमीन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018

छपरा : गांव में नहीं था स्कूल, गरीब महिला ने दान दे दी हिस्से की आखिरी जमीन


पटना/छपरा (अनूप नारायण)
: खबरों की भागदौड़ के बीच हम कुछ ऐसी खबरों के प्रति संवेदनशील नहीं रह पाते जिनके बारे में आम लोगों का वह जानना बहुत जरूरी होता है। ऐसे ही एक खबर बिहार के छपरा जिले से। एक गरीब औरत जिसने बच्चों की पाठशाला के लिये दान दे दी अपने हिस्से की आखिरी जमीन।
मन में जब समाज के लिये कुछ कर गुजरने का संकल्प हो तो समर्पण छोटा या बड़ा है यह मायने नही रखता। सारण के बदलुटोला पंचायत स्थित कोहबरवां गांव की बुजुर्ग महिला शिवदसिया कुंवर भी समाज के प्रति अपने समर्पण से लोगों के लिये प्रेरणास्त्रोत बन गयी हैं। जिस गांव में आजादी के सत्तर वर्ष बाद भी एक सरकारी स्कूल नही खुल सका वहां शिवदसिया के एक संकल्प से नियमित पाठशाला चल रही है। 

गरीबी में संघर्ष कर रही इस बुजुर्ग महिला ने गांव में पाठशाला खोलने के लिये अपने हिस्से की आखिरी जमीन भी दान में दे दी। आज के दौर में जहां एक-एक इंच जमीन के लिये तलवारें तन जाती हैं वहां शिवदसिया का यह कदम समर्पण की नयी परिभाषा गढ़ रहा है। एक गरीब के इस निर्णय से प्रेरित होकर आज गांव के अन्य लोगों ने भी अपनी जमीन दान में दी है जहां लगभग 150 बच्चे जो आज तक शिक्षा से वंचित थे उन्हें नियमित रूप से पढ़ाया जा रहा है।

Post Top Ad -