देव मास कार्तिक में भगवान विष्णु सहित माता लक्ष्मी की बरस रही है अक्षय कृपा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 31 अक्टूबर 2018

देव मास कार्तिक में भगवान विष्णु सहित माता लक्ष्मी की बरस रही है अक्षय कृपा


धर्म एवं अध्यात्म(अनूप नारायण)

हिन्दू धर्मावलंबियों का सबसे पवित्र मास कार्तिक व्रत और त्योहारों से भरा महीना है I यह भगवान विष्णु का प्रिय तथा दिव्य मास है I इस माह में नियम-संयम का पालन करते हुए कार्तिक स्नान करने से समस्त पापों के मुक्ति मिल जाती है I पवित्र कार्तिक मास में देव तत्व मजबूत होते है I करवा चौथ के चार दिन पहले से इस पवित्र मास का आरम्भ हो चूका है I

कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित राकेश झा शास्त्री के अनुसार देव मास कार्तिक में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु को प्रसन्न तथा सिद्धि-बुद्धि देने वाले विध्नहर्ता गणेश की कृपा से शुभ एवं लाभ को प्राप्त करने का मास है I इस मास में इनकी पूजा करने से उनकी अपार कृपा बरसती है I कार्तिक मास में प्रातः स्नान विशेषतः गंगा स्नान और दान का पुण्यप्रद विधान है I

ज्योतिष विद्वान पं० राकेश झा शास्त्री ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा तक प्रातः स्नान करने से शरीर में अलौकिक शक्ति का प्रवेश होता है I सूर्य की पहली किरण से पहले स्नान करने से पुरानी व असाध्य बीमारी का क्षय होता है I विष्णु पुराण के अनुसार इस देव मास में 33 कोटि देवता जल में समाधिस्थ होते है I अहले सुबह स्नान से इनकी विशेष कृपा होती है I इसी मास में होने वाले पांच दिनों तक दीपोत्सव का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा I धनतेरस पर विशेष शुभ मुहूर्त का लाभ उठाकर सनातन धर्मावलंबी समृद्धि और शुभ-लाभ का आशीर्वाद पा सकेंगे  I

कार्तिक मास में होते है कई आध्यात्मिक पर्व-त्योहार

पंडित झा ने बताया कि मुख्यतः करवा चौथ से कार्तिक मास की शुरुआत तथा कार्तिक पूर्णिमा पर इसका समापन होगा I इस अवधि में हिन्दुओं के पवित्र दीपोत्सव, छठ, चित्रगुप्त पूजा, गोवर्धन पूजा, भाई दूज जैसी कई महत्वपूर्ण त्योहार होते है I अँधेरे से उजाले में जाने का प्रतीक धनतेरस तथा दीपावली में जहां रौशनी की चकाचौंध के साथ माता लक्ष्मी की पूजा होगी I वही भाई-बहनों का पवित्र त्योहार भाई दूज भी इसी मास में मनाई जाएगी I बिहार एवं उत्तर प्रदेश में लोक आस्था का महापर्व छठ पुरे हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाएगा I हरिहर क्षेत्र का विश्व प्रसिद्ध पशु मेला तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ २३ नवंबर को इस देव मास का समापन हो जाएगा I

पवित्र तुलसी का प्रकाट्य दिवस कार्तिक पूर्णिमा को

ज्योतिषी पंडित राकेश झा शास्त्री ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को ही तुलसी का प्रकाट्य दिवस भी मनाया जाएगा I भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय है और केवल तुलसी दल अर्पित करके श्रीहरि को प्रसन्न किया जाता है I  जो लोग तुलसी विवाह संपन्न कराते हैं, उनको वैवाहिक सुख का आशीर्वाद मिलता है I भगवान शालिग्राम से तुलसी विवाह के महोत्सव  के प्रभाव से शादी में आ रही सारी रुकावटें दूर हो जाती है I यह कार्तिक मास भी विष्णु का ही मास है I इसीलिए इस पावन दिन में गंगा स्नान, दान, जप आदि का विशेष महत्व होता है I

Post Top Ad -